Advertisement

Main Ad

युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू

  👉👉Join my WhatsApp group


👉👉हिंदी सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स


शहर में बेखौफ हुए अपराधी, आधी रात बीच सड़क पर युवक को दौड़ा-दौड़ाकर मारा चाकू

शहर में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। लोगों को खुलेआम चाकू मार रहे हैं और लूटपाट कर रहे हैं। मंगलवार-बुधवार की रात बीच सड़क पर एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर दो बदमाशों ने चाकू मारा। इसके बाद भाग निकले। करीब 20 मिनट तक आरोपी युवक को दौड़ाते रहे और हमला करते रहे। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।


रायपुर.

शहर में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। लोगों को खुलेआम चाकू मार रहे हैं और लूटपाट कर रहे हैं। मंगलवार-बुधवार की रात बीच सड़क पर एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर दो बदमाशों ने चाकू मारा। इसके बाद भाग निकले। करीब 20 मिनट तक आरोपी युवक को दौड़ाते रहे और हमला करते रहे। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। इससे उसकी जान बच गई। विवाद की वजह दोनों के बीच पुराना विवाद था। पुलिस ने चाकू मारने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक डंगनिया स्कूल के पीछे रहने वाले सुनील डड़सेना अपने दोस्त टिल्लू उर्फ तुलेश्वर और अमन गोस्वामी के साथ मंगलवार की रात एक शादी के कार्यक्रम में गए थे। वहां से लौटने के बाद सुंदरनगर वाले रोड के पास बैठे थे। इस दौरान टिल्लू के साथ उसका पुरानी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। दोनों के बीच झगड़ा बढऩे लगा, तो टिल्लू और अमन ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। इससे बचने के लिए सुनील इधर-उधर भागने लगा। टिल्लू और अमन उसे दौड़ाते रहे। सुनील थककर रूक जाता था, तो टिल्लू उसे चाकू मारता था। करीब 20 मिनट तक आरोपी सुनील को दौड़ा-दौड़ाकर चाकू मारते रहे। उसके शरीर में आधा दर्जन वार किए गए। इस बीच राह चलते कई लोगों ने घटना को देखा, लेकिन बदमाशों के हौसले को देखते हुए किसी की हिम्मत नहीं हुई।

वरना हो जाती हत्या

आरोपी नशे में धुत थे और सुनील की हत्या करने पर उतारू थे। घटना के समय कई लोग आसपास से गुजर रहे थे। आरोपियों को उनका भी भय नहीं था और लगातार चाकू चला रहे थे। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस का नाम सुनने के बाद आरोपी उसे छोड़कर भाग निकले। अन्यथा सुनील की हत्या हो गई होती।
तीन थानों की सीमा में हुआ घटना


घटना की शुरुआत डीडी नगर थाना क्षेत्र में हुई। आरोपियों ने सुनील को चाकू मारा। इसके बाद सुनील भागते हुए पुरानी बस्ती थाना के सीमा क्षेत्र में पहुंचा। आरोपियों ने फिर वहां भी उसे चाकू मारा। इसके बाद घायल सुनील सड़क के डिवाइडर पर बैठ गया और चोट की वजह से वह सड़क पर गिर पड़ा। जहां गिरा वह हिस्सा आजाद चौक थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना पर आजाद चौक पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चाकू ऑनलाइन खरीदा


पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चाकू ऑनलाइन खरीदा था। उल्लेखनीय कि पुलिस ने ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों को सख्त हिदायत दी है कि वे अपने चाकू संबंधित थानों में जमा कराए। इसके लिए पुलिस ने ई-कामर्स कंपनियों को चि_ी भी लिखा है। इसके बावजूद ई-कामर्स कंपनियों ने ऑनलाइन चाकू बेचना बंद नहीं किया है।
600 से ज्यादा चाकू जमा करवाए
चाकूबाजी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने ई-कामर्स कंपनियों से ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों से चाकू जमा करवाना शुरू कर दिया है। वर्ष 2021 में पुलिस ने अलग-अलग अभियान चलाकर कुल 697 चाकू जमा करवाया है। ये सभी स्टाइलिश चाकू थे, जिसे नाबालिगों से लेकर स्टूटेंडस ने भी ऑनलाइन खरीदा था।


 👉👉Join my WhatsApp group


👉👉हिंदी सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स













Jayant Kumar Sahare

Post a Comment

0 Comments